Mani Shankar Aiyar again Controversial remark on PM Modi. Congress leader Mani Shankar Aiyar was upset when the media asked him about his article in which he said his remarks on Prime Minister Narendra Modi was logical. Two years ago, the same comment was suspended from the party. When the reporters asked the question, they lost their patience and shook their fists and said, "I hate you." He also accused the media of promoting only the selected statements, which 'suits' him. His intent was to remove the implication.
मणिशंकर अय्यर का नहीं थम रहा बड़बोलापन,'घुटनों के बल बैठकर माफी मांगें पीएम मोदी| कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर को उस वक्त झुंझला उठे जब मीडिया ने उनसे उनके उस आलेख के बारे में पूछा, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपनी टिप्पणी को तर्कसंगत बताया है. दो साल पहले उसी टिप्पणी को लेकर वह पार्टी से निलंबित किए गए थे. संवाददाताओं द्वारा सवाल पूछे जाने पर उन्होंने अपना धैर्य खोया और अपनी मुट्ठी हिलाते हुए कहा, "आई हेट यू." उन्होंने मीडिया पर आरोप भी लगाया कि वह उन्हीं चुनिंदा बयानों को प्रचारित करता है, जो उसे 'सूट' करता है. उनका आशय निहितार्थ निकाले जाने से था.
#ManiShankarAiyar #PMModi #IHateYou #LokSabhaElection2019